अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पर पूरी तरह से कब्ज़ा करने का प्रस्ताव पेश करेंगे नेतन्याहू, लेकिन बंधकों के परिवार इससे परेशान
05-Aug-2025 8:54 PM
ग़ज़ा पर पूरी तरह से कब्ज़ा करने का प्रस्ताव पेश करेंगे नेतन्याहू, लेकिन बंधकों के परिवार इससे परेशान

-योलांद नेल

इसराइली मीडिया के मुताबिक़ इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट के साथ बैठक के दौरान ग़ज़ा पट्टी पर पूरी तरह से कब्ज़ा करने का प्रस्ताव रखेंगे.

स्थानीय पत्रकारों ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा, "फ़ैसला हो चुका है. हम ग़ज़ा पट्टी पर पूरी तरह क़ब्ज़ा करने जा रहे हैं और हम हमास को हराएंगे."

उन रिपोर्टों पर कि सेना प्रमुख और अन्य सैन्य अधिकारी इस योजना के विरोध में हैं, इस पर अधिकारी ने कहा, "अगर यह योजना चीफ़ ऑफ़ स्टाफ को स्वीकार्य नहीं है, तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए."

इस बीच, बंधकों का परिवार इस प्रस्ताव को लेकर चिंतित है. उन्हें डर है कि इससे ग़ज़ा में बचे बंधकों की जान को ख़तरा हो सकता है. माना जा रहा है कि 50 में से 20 बंधक अब भी ज़िंदा हैं.

कई सर्वे बताते हैं कि हर चार इसराइली में से तीन इसराइली बंधकों की वापसी के लिए युद्धविराम समझौते के पक्ष में हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट