अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की का दावा: चीन-पाकिस्तान समेत कई देशों के 'भाड़े के सैनिक' जंग में शामिल
05-Aug-2025 8:49 AM
ज़ेलेंस्की का दावा: चीन-पाकिस्तान समेत कई देशों के 'भाड़े के सैनिक' जंग में शामिल

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में चीन और पाकिस्तान समेत कई देशों के 'भाड़े के सैनिक' शामिल हैं.

ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी सैनिकों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा कि सोमवार को वह वोवचांस्क इलाक़े में सैनिकों के बीच मौजूद थे. वहां उन्होंने मोर्चे की स्थिति को लेकर कमांडरों से जानकारी ली.

उन्होंने लिखा, "वोवचांस्क इलाक़े में हमारे योद्धा चीन, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ़्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों के जंग में शामिल होने की जानकारी दे रहे हैं. हम इसका जवाब देंगे."

अक्तूबर 2024 में सामने आई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उत्तर कोरिया के सैनिकों को यूक्रेन में रूस की सेना की मदद के लिए तैनात किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट