अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट करने का दिया आदेश
05-Aug-2025 8:47 AM
ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट करने का दिया आदेश

ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट करने का आदेश दिया है. बोलसोनारो पर तख़्तापलट के आरोपों के तहत मुक़दमा चलाया जा रहा है.

उन्होंने ख़ुद को कथित तख़्तापलट की साजिश में शामिल होने से इनकार किया है.

जज एलेक्जेंडर डी मोरेस ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि बोलसोनारो ने पिछले महीने उन पर लगाई गई रोक का पालन नहीं किया था.

इस पर बोलसोनारो की लीगल टीम ने रोक आदेश का उल्लंघन करने की बात से इनकार किया और कहा कि वे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

अमेरिका ने ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की निंदा की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट