अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने अनुमान से कम नौकरियों के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को बर्ख़ास्त किया
03-Aug-2025 8:47 AM
ट्रंप ने अनुमान से कम नौकरियों के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को बर्ख़ास्त किया

-नताली शेरमन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान से कम नौकरियों के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को शुक्रवार को पद से हटा दिया.

ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स प्रमुख एरिका मैकएन्टरफ़र को पद से बर्ख़ास्त करने का फैसला ऐसे समय में आया जब अपेक्षा से कम नौकरियों के आंकड़ों ने ट्रंप की टैरिफ़ नीति पर सवाल खड़े कर दिए थे.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मैकएन्टरफ़र ने बेरोज़गारी के आंकड़े 'जानबूझकर ग़लत' प्रस्तुत किए ताकि 'रिपब्लिकन पार्टी और मुझे नुकसान पहुंचे.'

व्हाइट हाउस की इस अभूतपूर्व कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया. सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने कहा कि राष्ट्रपति 'एक ख़राब नेता हैं जो 'कमज़ोर आंकड़े दिखाने के लिए संदेश देने वाले को ही प्रताड़ित कर रहे हैं.'

यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति ने ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स जैसे स्वतंत्र निकाय के प्रमुख को आंकड़ों के कारण सार्वजनिक रूप से हटाया है.

जुलाई में अनुमान से कम पैदा हुईं नौकरियां

ट्रंप की ओर से टैरिफ़ के एलान के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज़ गिरावट दर्ज की गई.

इसके कुछ ही घंटे बाद ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स ने आंकड़े जारी किए, जिनके अनुसार, जुलाई में देश में केवल 73,000 नई नौकरियां जुड़ीं जबकि विश्लेषकों का अनुमान 1,09,000 नई नौकरियों का था.

विश्लेषकों का कहना है कि ये आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्ती और ट्रंप की टैरिफ़ नीति के संभावित नकारात्मक असर की ओर इशारा करते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “मेरे नेतृत्व में अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट