अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वाह में मोर्टार शेल फटने से पांच बच्चों की मौत, 13 घायल
02-Aug-2025 8:40 PM
पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वाह में मोर्टार शेल फटने से पांच बच्चों की मौत, 13 घायल

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत में एक विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हुए हैं.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, ये घटना लक्की मरवत ज़िले में हुई. मरने वालों में चार लड़कियां शामिल हैं.

घायलों में दो महिलाएं हैं. एक घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक़, बच्चों को एक पुराना मोर्टार आरपीजी-7 शेल मिल गया था जिसे वे खेलते हुए घर ले आए. घर के अंदर खेलने के दौरान ही उसमें विस्फोट हो गया.

पुलिस ने बताया कि घायलों में महिलाएं और सभी एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं.

यह इलाका पहले भी इस्लामी चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव का केंद्र रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट