अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ़ के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया को लेकर क्या एलान किया?
31-Jul-2025 8:41 AM
राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ़ के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया को लेकर क्या एलान किया?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया से निर्यात होने वाले सामानों पर 15 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगाएगा. हालांकि उनकी ओर से ये घोषणा दक्षिण कोरिया के साथ ट्रेड डील होने के बाद आई है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ ट्रेड डील पर पूरी तरह से सहमत हो गया है."

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने कहा है कि इस समझौते से उनका देश बाक़ी देशों के मुक़ाबले समान या बेहतर स्थिति में रहेगा.

यह घोषणा ठीक एक दिन पहले आई है, जब राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ट्रेड डील के लिए तय की गई 1 अगस्त की समयसीमा खत्म हो रही थी.

इस समयसीमा तक देशों को अमेरिका के साथ समझौता करना है, वरना उन्हें ज़्यादा टैरिफ़ का सामना करना पड़ेगा.

हालांकि अगर दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से साथ यह समझौता नहीं किया होता, तो उस पर 25 फ़ीसदी लगाया जाता. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट