अंतरराष्ट्रीय
तीन बच्चे पैदा करने पर माता-पिता को 1500 डॉलर देगा चीन
30-Jul-2025 9:53 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन घटती जन्मदर संकट का सामना कर रहा है. इससे निपटने के लिए चीन ने एक से अधिक बच्चे को जन्म देने पर सब्सिडी देने का एलान किया है.
चीन अब तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता को 500 डॉलर प्रति बच्चे की सालाना सब्सिडी देगा. यह सब्सिडी तीन बच्चों पर 1500 डॉलर तक ली जा सकती है.
चीन में जन्म दर बढ़ाने के लिए सोमवार को इस नीति की घोषणा की गई. राज्य के मीडिया के अनुसार चीन की इस नीति से करीब 2 करोड़ परिवारों को अपने बच्चों के पालन पोषण में मदद मिलेगी.
जन्म दर को बढ़ाने के लिए करीब एक दशक पहले ही चीन एक बच्चे के जन्म देने की नीति को ख़त्म कर चुका है. इसके बाद भी जन्म दर में गिरावट जारी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


