अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पर इसराइली हमले में अब तक 60 हज़ार से अधिक मौतें: हमास
30-Jul-2025 9:52 AM
ग़ज़ा पर इसराइली हमले में अब तक 60 हज़ार से अधिक मौतें: हमास

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइल के सैन्य अभियान में अक्तूबर 2023 से अब तक ग़ज़ा में 60 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.

मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इसराइली हमलों में मरने वालों की संख्या कम से कम 60,034 हो गई है और इन हमलों में 1 लाख 45 हज़ार 870 लोग घायल हुए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह से पहले के 24 घंटों में कम से कम 112 लोग मारे गए हैं, इसमें से 22 लोग सहायता पाने की कोशिश करते समय मारे गए.

दक्षिणी इसराइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले के जवाब में इसराइल ने 7 अक्तूबर 2023 को अपना सैन्य अभियान शुरू किया था, इस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और 251 अन्य को हमास ने बंधक बना लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट