अंतरराष्ट्रीय

इसराइल की घोषणा के बाद हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने की ये अपील
27-Jul-2025 7:35 PM
इसराइल की घोषणा के बाद हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने की ये अपील

ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसराइल के 'रणनीतिक रोक' पर प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय ने लोगों की जान बचाने के लिए 'तत्काल कोई उपाय' करने की अपील की है.

मंत्रालय का कहना है कि जल्द ग़ज़ा में सहायता पहुंचाई जाए और घायलों को इलाज के लिए वहां से बाहर निकाला जाए.

ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक मुनीर अल-बर्श का कहना है कि इसराइल की ये घोषणा आम लोगों की जान बचाने का एक मौक़ा है.

उन्होंने गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए आपातकालीन चिकित्सा के तहत उन्हें वहां से निकालने का आग्रह किया है.

साथ ही हमास ने दवाइयों और पोषक चीज़ों को ग़ज़ा में भेजने की अपील की है. हमास की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इसमें देरी होने से मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

इससे पहले आज इसराइल ने कहा था कि वो ग़ज़ा में मानवीय कॉरिडोर के ज़रिए कुछ राहत सामग्री पहुंचने की इजाज़त देगा.

साथ ही उसने ग़ज़ा के कुछ हिस्सों में अपनी सैन्य गतिविधियों पर 'रणनीतिक रोक' की भी घोषणा की थी. इसराइल के अनुसार ऐसा ग़ज़ा में मानवीय सहायता की मात्रा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

इसराइल ने ये भी कहा था कि घायलों को यहां से बाहर निकालने के लिए स्थायी सुरक्षित रास्ते बनाए जाएंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट