अंतरराष्ट्रीय

-जोनाथन हेड और डियरबेल जॉर्डन
कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ युद्धविराम के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया है.
कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन माने ने कहा कि उनके विदेश मंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से इस विषय पर बात करेंगे.
वहीं थाईलैंड ने कहा कि वह युद्धविराम पर विचार करने के लिए तैयार है, लेकिन पहले बातचीत होनी चाहिए.
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने दोनों देशों (कंबोडिया और थाईलैंड) के नेताओं से बात की है और दोनों देश 'युद्धविराम' पर सहमत हो गए हैं.
दोनों देशों ने ट्रंप के इस प्रयास के लिए उनका आभार जताया है. हालांकि, ट्रंप के पोस्ट के बाद भी दोनों देशों के बीच सीमा पर रात भर गोलाबारी जारी रही.
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच लंबे समय से चल रहा सीमा विवाद इस हफ़्ते संघर्ष में बदल गया. तीन दिनों के संघर्ष में दोनों देशों के तीस से अधिक लोगों की मौत हुई है.(bbc.com/hindi)