अंतरराष्ट्रीय

-रूथ कमरफ़ोर्ड
इसराइल की सेना ने बताया है कि उसने "हाल ही" में विमान के ज़रिए ग़ज़ा पट्टी में मानवीय मदद की आपूर्ति की है.
इसराइली सेना का ये बयान कई हफ़्तों के अंतरराष्ट्रीय दबाव और फ़लस्तीनी क्षेत्र में बढ़ती भुखमरी की समस्या के बाद आया है.
रविवार की सुबह एक बयान में, इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा कि हवाई मार्ग से पहुंचाई गई सहायता में "आटा, चीनी और डिब्बाबंद खाद्य सामग्री वाले सात पैकेज शामिल हैं."
इससे पहले इसराइल ने कहा था कि वह ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के काफ़िलों को प्रवेश देने के लिए मानवीय गलियारा खोलने के लिए तैयार है.
ग़ज़ा के 20 लाख लोगों को महीनों तक सीमित आपूर्ति के कारण यहां बड़े पैमाने पर भुखमरी की चेतावनी दी जा रही है. वहीं इसराइल ने "जानबूझकर भुखमरी फैलाने के दावों" का खंडन किया है.
अपने एक एक्स पोस्ट में आईडीएफ़ ने ग़ज़ा में मानवीय सहायता में सुधार के लिए नए क़दम उठाए जाने की जानकारी दी है.
आईडीएफ़ ने लिखा है, "खाद्य वितरण की ज़िम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों की है. इसलिए, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपेक्षा की जाती है कि वे सहायता वितरण में सुधार करें और यह सुनिश्चित करें कि सहायता हमास तक न पहुँचे." (bbc.com/hindi)