अंतरराष्ट्रीय
विश्व स्वास्थ्य संगठन का आरोप- इसराइली सेना ने उसके कर्मचारियों के घर पर हमला किया
22-Jul-2025 8:42 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि इसराइली सेना ने सोमवार को ग़ज़ा के देर अल-बलाह शहर में उसके कर्मचारियों के घर और मुख्य गोदाम पर हमला किया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इसराइली हवाई हमलों के कारण आग लग गई, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए ख़तरा हो गया.
संगठन का आरोप है कि उसके पुरुष कर्मचारियों के कपड़े उतरवाकर बंदूक की नोक पर उनसे पूछताछ की गई.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस आरोप पर अब तक इसराइल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
सोमवार को, इसराइली टैंक पहली बार देर अल-बलाह शहर के दक्षिणी और पूर्वी ज़िलों में घुसे थे.
इससे पहले, रविवार को इसराइल डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने देर अल-बलाह में रह रहे लोगों को वहां से तुरंत निकलने का आदेश दिया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे