अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने मध्य ग़ज़ा के एक घनी आबादी वाले इलाक़े के लिए निकासी आदेश जारी किए हैं.
इस इलाक़े में इसराइली सेना ने हमास के ख़िलाफ़ 21 महीने की जंग में अब तक ज़मीनी हमला नहीं किया है.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) ने रविवार को कहा है कि दीर-अल-बलाह शहर में शरण लिए हुए निवासियों और विस्थापित फ़लस्तीनियों को तुरंत वहां से निकल जाना चाहिए और अल-मवासी की ओर चले जाना चाहिए.
निकासी के आदेश के बाद हजारों फ़लस्तीनियों के बीच दहशत का माहौल है. साथ ही इसराइली बंधकों के परिवार भी चिंतित हैं, जिन्हें डर है कि उनके रिश्तेदार उसी शहर में बंधक हैं.
इसराइली सेना ने इस इलाक़े में हवाई हमले किए हैं, लेकिन उसने अभी तक जमीन पर अपने सैनिकों को तैनात नहीं किया है.
ऐसा माना जा रहा है कि हमास की ओर से बंधक बनाए गए बचे 50 बंधकों में से कम से कम 20 अभी भी जीवित हैं. (bbc.com/hindi)