अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन ने रूस के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए नया प्रस्ताव दिया है.
ज़ेलेंस्की ने यह बात ऐसे समय पर कही है जब रूस और यूक्रेन के बीच पिछले महीने से बातचीत रुकी हुई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताया है कि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी रुस्तम उमेरोव ने अगले हफ़्ते रूसी पक्ष से मिलने की पेशकश की है.
ज़ेलेंस्की ने कहा है कि युद्धविराम के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.
उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी आमने-सामने की मुलाक़ात हो.
ज़ेलेंस्की ने कहा, "शांति सुनिश्चित करने के लिए नेतृत्व स्तर पर बैठक आवश्यक है."
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार देने की योजना का ऐलान किया था और चेतावनी दी है कि अगर 50 दिनों में युद्धविराम नहीं हुआ तो रूस पर भारी टैक्स (टैरिफ़) लगाए जाएंगे.
रूस ने 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच जंग जारी है. (bbc.com/hindi)