अंतरराष्ट्रीय
सीरिया: अंतरिम राष्ट्रपति के 'तत्काल युद्धविराम' की घोषणा के बाद भी हुई झड़पें, 900 से अधिक लोगों की हुई मौत
20-Jul-2025 10:03 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के 'तत्काल युद्धविराम' की घोषणा के बावजूद दक्षिण सीरिया में सांप्रदायिक झड़पें जारी हैं.
अल्पसंख्यक समुदाय द्रूज़ और खानाबदोश समुदायों के बीच पिछले एक हफ़्ते से हिंसा जारी है. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर अत्याचार करने के आरोप लगाए हैं.
सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने सरकारी बल तैनात किए थे, लेकिन उन पर द्रूज़ समुदाय पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप लगे.
हिंसा में 900 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित रक्षा मंत्रालय और सरकारी बलों पर हमला कर कहा था कि वह ऐसा द्रूज़ समुदाय की रक्षा के लिए कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे