अंतरराष्ट्रीय

वियतनाम में पर्यटकों की नाव पलटने से कम से कम 28 लोगों की मौत
20-Jul-2025 8:43 AM
वियतनाम में पर्यटकों की नाव पलटने से कम से कम 28 लोगों की मौत

वियतनाम में खराब मौसम के कारण एक पर्यटक नाव पलट गई है. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक़, नाव के पलटने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है.

रिपोर्टों के मुताबिक़, देश के उत्तर में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल हालोंग खाड़ी में हुई इस घटना के बाद कम से कम 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

बताया गया है कि ज़्यादातर यात्री हनोई से आये वियतनामी नागरिक थे.

बचावकर्मियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण जीवित बचे लोगों की तलाश में दिक्कत आ रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट