अंतरराष्ट्रीय

सीरिया और इसराइल के बीच युद्ध विराम को लेकर अमेरिका ने यह कहा
19-Jul-2025 10:36 AM
सीरिया और इसराइल के बीच युद्ध विराम को लेकर अमेरिका ने यह कहा

अमेरिका का कहना है कि इसराइल और सीरिया युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं.

तुर्की में अमेरिकी दूत ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

बीते कई दिनों से सीरिया के दक्षिण में सुवैदा शहर के क़रीब दोनों के बीच भिड़ंत चल रही थी.

रविवार से वहां हो रही हिंसा में 600 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

इस हफ़्ते इसराइल ने दमिश्क में हवाई हमले किए थे. इसराइल ने सीरिया के दक्षिणी इलाके़ में सरकारी बलों पर हमला किया.

इसराइल ने कहा था कि उसका उद्देश्य सीरियाई ड्रूज़ की रक्षा करना है.

वहीं सीरियाई राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि वह देश के दक्षिणी भाग में खानाबदोशों और ड्रूज़ लड़ाकों के बीच सांप्रदायिक झड़पों को रोकने के लिए एक नया बल तैनात करेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट