अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में लॉस एंजेलिस के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में धमाका, तीन अधिकारियों की मौत
19-Jul-2025 9:25 AM
अमेरिका में लॉस एंजेलिस के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में धमाका, तीन अधिकारियों की मौत

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि लॉस एंजेलिस में काउंटी शेरिफ़ डिपार्टमेंट के एक ट्रेनिंग सेंटर में हुए धमाके में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई.

यह धमाका शुक्रवार सुबह क़रीब 7:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ.

अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना को 'भयावह' बताया और तीन अधिकारियों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फ़ेडरल एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं.

धमाका कैसे हुआ, इसकी वजह अभी साफ़ नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट