अंतरराष्ट्रीय

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्राज़ील पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की चेतावनी पर प्रतिक्रिया दी है.
लूला डा सिल्वा ने टेलीविज़न पर प्रसारित भाषण में ट्रंप की 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की धमकी को 'अस्वीकार्य ब्लैकमेल' करार दिया.
ट्रंप ने ब्राज़ील की सरकार पर पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के ख़िलाफ़ 'विच हंटिंग' (राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बदले की कार्रवाई) का आरोप लगाया था. उन्होंने यह कहते हुए नौ जुलाई को ब्राज़ील पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा की.
जेयर बोल्सोनारो पर 2022 के चुनाव को पलटने की साज़िश में कथित भूमिका के लिए मुकदमा चल रहा है.
यदि दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं होता, तो ब्राज़ील पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ 1 अगस्त से लागू हो जाएगा.
लूला डा सिल्वा ने भाषण में उन नेताओं को देश विरोधी बताया, जो ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)