अंतरराष्ट्रीय

ईरान में भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी करते हुए कहा है कि पिछले कई हफ्तों में सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से पहले वहां के बदलते हालात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
दूतावास ने लोगों से अपील की है कि वे क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर नज़र बनाए रखें और एडवाइज़री का पालन करें.
एडवाइज़री में दूतावास ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों से कहा है कि अगर वे भारत लौटना चाहते हैं तो उन्हें उपलब्ध हवाई या जलमार्ग का इस्तेमाल करना चाहिए.
इसराइल और ईरान के बीच 13 जून को हुआ संघर्ष के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया था. इस अभियान के तहत भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को वहां से निकाला था.
इसराइल ने 13 जून को ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था. इसके जवाब में ईरान ने इसराइल पर हमला किया था. (bbc.com/hindi)