अंतरराष्ट्रीय

दक्षिणी सीरिया में दो समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष, कम से कम 30 लोगों की मौत
15-Jul-2025 9:33 AM
दक्षिणी सीरिया में दो समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष, कम से कम 30 लोगों की मौत

सीरिया के दक्षिणी इलाके में सुन्नी बेदौइन आदिवासी लड़ाकों और ड्रूज मिलिशिया के बीच सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.

सीरिया के गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी है.

सीरिया के गृह मंत्रालय के मुताबिक ये हिंसा रविवार को सुवेदा प्रांत के ड्रूज़ बहुल शहर में भड़की. दो दिन पहले दमिश्क जाने वाले राजमार्ग पर एक ड्रूज व्यापारी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था.

गृह मंत्रालय ने इस स्थिति को 'ख़तरनाक' बताया है और कहा है कि शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है.

गृह मंत्रालय ने कहा, "यह ख़तरनाक स्थिति आधिकारिक संस्थानों की अनुपस्थिति के कारण बन रही है और अराजकता बढ़ रही है. सुरक्षा स्थिति ध्वस्त हो रही है. शांति के लिए बार-बार आह्वान के बावजूद स्थानीय समुदाय संकट को नियंत्रित करने में असमर्थ है."

गृह मंत्रालय ने कहा है कि हालात को लेकर वह रक्षा मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है. गृह मंत्रालय ने कहा, "संघर्ष को समाप्त करने और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दक्षिणी इलाके में सीधे हस्तक्षेप किया जा सकता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट