अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो यूक्रेन-रूस जंग पर रूस के बर्ताव से बेहद निराश हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अगर 50 दिन के अंदर कोई डील नहीं होती है तो हम रूस पर भारी टैरिफ लगाएंगे."
ट्रंप ने इसे सेकेंडरी टैरिफ बताया और कहा कि ये 100 फीसदी तक हो सकते हैं.
ट्रंप ने कहा है कि वो चाहते हैं यूक्रेन-रूस के बीच जंग समाप्त हो, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें निराश किया है.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नेटो को हथियार भेजेगा और नेटो इन हथियारों की कीमत भरेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वे राष्ट्रपति पुतिन से अक्सर बात करते थे और उन्हें युद्ध ख़त्म होने के आसार नज़र आए हैं.
लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक कीएव पर मिसाइल हमले बंद नहीं होते हैं तब तक ये सब बातें, बातें ही बनी रहेंगी.
ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को अरबों डॉलर के हथियार दिए जाएंगे. (bbc.com/hindi)