अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में पानी लेने गए छह बच्चों सहित दस लोगों की इसराइली हवाई हमले में मौत के मामले में इसराइल की सेना का बयान आया है.
इसराइली सेना का कहना है कि उसने एक "आतंकवादी" को निशाना बनाया था, लेकिन गोला-बारूद कई मीटर दूर गिरा.
इसराइली सेना ने इसे "तकनीकी ग़लती" बताया है. सेना ने कहा है कि उसे आम लोगों को हुए किसी भी नुकसान के लिए खेद है.
ग़ज़ा में इमरजेंसी सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक़, रविवार को सेंट्रल ग़ज़ा में पानी लेने गए छह बच्चों सहित दस लोगों की इसराइली हवाई हमले में मौत हो गई.
मृतकों के शव को नुसेरत के अल-अवदा अस्पताल भेजा गया, जिसकी पुष्टि अस्पताल के एक डॉक्टर ने की है.
डॉक्टर के मुताबिक़ अस्पताल में 16 घायलों का भी इलाज किया गया, जिसमें सात बच्चे शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अल-नुसेरत शरणार्थी शिविर में पानी के टैंकर के पास लोग पानी भरने के लिए कतार में खड़े थे, इस दौरान भीड़ पर हवाई हमला हुआ था. (bbc.com/hindi)