अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा के अस्पताल ने बताया- राहत सामग्री केंद्र के पास 24 की मौत
13-Jul-2025 8:43 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दक्षिणी ग़ज़ा में स्थित नासेर अस्पताल ने बताया है कि राहत सामग्री केंद्र के पास 24 लोगों की मौत हुई है.
घटनास्थल पर मौजूद फ़लस्तीनियों ने बताया है कि वे खाने के लिए राहत सामग्री केंद्र पर शनिवार को पहुंचे थे और इस दौरान इसराइली सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी.
इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा है कि उनकी तरफ़ से हुई गोलीबारी में 'कोई भी घायल' नहीं हुआ है.
दूसरी ओर, इसराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि 'लोगों को हटाने के लिए चेतावनी के तौर पर गोली चलाई गई थी. गोलियां इस वजह से चलाई गई थीं क्योंकि आईडीएफ़ को ख़तरा महसूस हुआ था.'
बीबीसी स्वतंत्र रूप से दोनों पक्षों की दावों की पुष्टि नहीं करता है. इसराइल बीबीसी सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं को ग़ज़ा के अंदर से रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं देता. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे