अंतरराष्ट्रीय
ईरान की नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को मिली जान से मारने की धमकी
12-Jul-2025 10:07 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नॉर्वे नोबेल समिति ने बताया है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को जान से मारने की धमकी मिल रही है.
नरगिस मोहम्मदी को साल 2023 के नोबेल शांति पुरस्कार से नवाज़ा गया था. वो ईरान में महिला अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती रही हैं.
नॉर्वे नोबेल समिति ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
बयान में कहा गया, "नॉर्वे नोबेल समिति के अध्यक्ष जॉर्गन वात्ने फ्रिदनेस के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में नरगिस मोहम्मदी ने बताया कि उन्हें अपने वकीलों और दूसरे माध्यमों से पता चला कि उन्हें धमकियां मिली हैं."
बयान के मुताबिक़, नरगिस ने जो कहा, "मुझे सीधे और परोक्ष रूप से शासन के एजेंटों की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे