अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेक्सस का दौरा करने जा रहे हैं. टेक्सस में बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
अचानक आई बाढ़ में अब तक 120 लोगों की मौत हो गई है और 161 लोग अभी भी लापता हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया टेक्सस के कर्विल शहर में बचाव कर्मियों और पीड़ित परिवारों से मिल सकते हैं.
वॉशिंगटन से निकलते समय ट्रंप ने कहा, "कोई यक़ीन भी नहीं कर सकता. इतनी जल्दी इतना पानी."
पिछले हफ़्ते के आखिर में सेंट्रल टेक्सस में भयंकर तूफानों ने बेहद तबाही मचाई थी.
कुछ ही घंटों में बहुत ज़्यादा बारिश हो गई. नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे घर, सड़कें और गाड़ियां पानी में डूब गईं.
टेक्सस में ग्वाडालूप नदी के किनारे स्थित ईसाई लड़कियों के कैंप 'मिस्टिक' में कम से कम 27 लड़कियों और वहां मौजूद कर्मचारियों की मौत हो गई. (bbc.com/hindi)