अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी रैली में हुई सुरक्षा चूक के लिए छह कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है.
सीक्रेट सर्विस के उप निदेशक मैट क्विन ने बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को यह जानकारी दी है.
पिछले साल पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई चुनावी सभा में मैथ्यू क्रुक्स नामक शख्स ने ट्रंप पर गोली चलाई थी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी थी. सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वह एक "ऑपरेशनल विफलता" थी.
क्विन ने कहा, "बटलर की घटना के लिए सीक्रेट सर्विस पूरी तरह से जवाबदेह है. यह एक ऑपरेशनल विफलता थी और आज हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि ऐसा दोबारा न हो."
अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान पिछले साल ट्रंप पर हुए इस हमले में उनके कान पर चोट आई थी. रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे.
अमेरिकी ख़ुफिया सेवा के एजेंटों ने हमलावर को मौक़े पर ही मार दिया था.
यह साफ़ नहीं है कि कर्मचारियों को औपचारिक रूप से कब निलंबित किया गया. (bbc.com/hindi)