अंतरराष्ट्रीय

एआई चैटबॉट ग्रोक पर एलन मस्क को क्यों देनी पड़ी सफाई?
11-Jul-2025 9:34 AM
एआई चैटबॉट ग्रोक पर एलन मस्क को क्यों देनी पड़ी सफाई?

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने अपनी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी के चैटबॉट 'ग्रोक' को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है.

सोशल मीडिया पर ग्रोक के ऐसे जवाबों के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिनमें वह हिटलर की तारीफ़ करता दिख रहा है.

मस्क ने कहा कि उनका चैटबॉट यूजर्स के निर्देशों का "बहुत ज़्यादा पालन करता है" और इसे आसानी से मैनिपुलेट किया जा सकता है.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ग्रोक यूजर्स के अनुरोधों का पूरी तरह पालन करता है. यह बहुत जल्दी मैनिपुलेट हो जाता है. इस पर काम किया जा रहा है."

सोशल मीडिया पर साझा किए गए स्क्रीनशॉट में ग्रोक चैटबॉट को यह कहते हुए दिखाया गया कि कथित "एंटी-व्हाइट नफरत" का जवाब देने के लिए हिटलर सबसे उपयुक्त व्यक्ति होंगे.

इस विवाद के बाद मस्क की एआई स्टार्ट-अप कंपनी एक्सएआई ने बुधवार को कहा कि वह ऐसे किसी भी "अनुचित" जवाब को हटाने और सिस्टम को बेहतर बनाने पर काम कर रही है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट