अंतरराष्ट्रीय

-मोहम्मद काज़िम
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के झोब ज़िले में अज्ञात बंदूकधारियों ने पंजाब के नौ यात्रियों को बसों से उतारकर उनकी हत्या कर दी.
ये यात्री बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से पंजाब जा रही दो यात्री बसों से उतारे गए थे.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नवीद आलम ने नौ यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि मारे गए लोगों के शवों को पंजाब भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
यात्रियों को बसों से उतारकर उनकी हत्या करने की घटना गुरुवार की शाम को उस क्षेत्र में घटी, जहां सरकारी अधिकारियों के अनुसार अज्ञात बंदूकधारियों ने नाकाबंदी कर रखी थी.
इस बीच बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिद ने एक बयान में बताया, "आंतकवादियों ने कलात, मस्तुंग और झोब में हमलें किए हैं."
उन्होंने बताया है, "सुरक्षा बलों ने तीनों स्थानों पर तुरंत कार्रवाई की. हम लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सतर्क है." (bbc.com/hindi)