अंतरराष्ट्रीय

लिंडा याकारिनो ने एक्स का सीईओ पद छोड़ने का किया फ़ैसला
10-Jul-2025 9:11 AM
लिंडा याकारिनो ने एक्स का सीईओ पद छोड़ने का किया फ़ैसला

-ग्राहम फ़्रेज़र

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पद छोड़ने की घोषणा की है. वह जून 2023 से इस भूमिका में थीं.

एक्स पर किए गए एक पोस्ट में याकारिनो ने मस्क को लेकर कहा कि वह "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा, कंपनी में बदलाव और एक्स को एवरीथिंग ऐप में बदलने की ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए उनकी बेहद आभारी हैं."

मस्क ने फ़िलहाल याकारिनो के इस्तीफ़े पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बीबीसी ने एक्स से भी प्रतिक्रिया मांगी है.

याकारिनो इससे पहले एनबीसी यूनिवर्सल में विज्ञापन विभाग की प्रमुख थीं.

उन्होंने उस समय एक्स (तब ट्विटर) को जॉइन किया था जब वेबसाइट से विज्ञापनदाता हट रहे थे और मस्क बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर चुके थे.

अपने इस्तीफ़े की घोषणा में याकारिनो ने लिखा कि उन्होंने "दो असाधारण वर्षों" के बाद पद छोड़ने का फ़ैसला किया है.

उन्होंने कहा, "जब एलन मस्क और मैंने पहली बार एक्स को लेकर उनके विज़न पर चर्चा की थी, तभी मुझे समझ आ गया था कि यह कंपनी के असाधारण मिशन को आगे बढ़ाने का जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौक़ा होगा."

याकारिनो के कार्यकाल के दौरान मस्क लगातार विवादों में रहे.

हाल ही में मस्क के चैटबॉट ‘ग्रोक’ पर हिटलर के पक्ष में बात करने के आरोप लगे हैं.

इस पर एक्स एआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह ऐसे "अनुचित" पोस्ट हटाने के लिए काम कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट