अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी विदेश विभाग की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक अमेरिका मंगलवार को सीरियाई इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) को विदेशी आतंकवादी संगठनों की अपनी सूची से हटाएगा.
इस समूह ने दिसंबर में सीरिया में हुए विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसने सीरिया पर 54 साल तक शासन करने वाले असद शासन को खत्म किया. इसके नेता अहमद अल-शरा अब देश के अंतरिम राष्ट्रपति हैं.
एचटीएस को अल-नुसरा फ्रंट के नाम से भी जाना जाता है. यह पहले सीरिया में अल-कायदा का सहयोगी था.
पिछले कुछ महीनों में पश्चिमी देशों ने सीरिया के साथ फिर से संबंध स्थापित करने का प्रयास किया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने जून के अंत में सीरिया के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंधों को समाप्त करनके लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किया था.
व्हाहट हाउस ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य 'स्थिरता और शांति के मार्ग' का समर्थन करना था.
सीरियाई विदेश मंत्री असद अल-शिबानी ने कहा कि इस कदम से आर्थिक सुधार में आने वाली 'बाधा दूर हो जाएगी' और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए देश खुल जाएगा.(bbc.com/hindi)


