अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ की वजह से 13 लोगों की हुई मौत
05-Jul-2025 8:38 AM
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ की वजह से 13 लोगों की हुई मौत

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन का कहना है कि बाढ़ के चलते 20 बच्चे लापता हैं.

टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने कहा, "बाढ़ वाले इलाक़ों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें हेलीकॉप्टर और बचाव दल की नौ टीमें शामिल हैं."

डैन पैट्रिक ने कहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

डैन पैट्रिक ने ये भी कहा है कि सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से मरने वालों की तलाश करने में देरी हो रही है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी टेक्सास में आने वाले कुछ घंटों में बाढ़ से हालात और गंभीर हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट