अंतरराष्ट्रीय

हज़ारों यात्रियों को फ़्रांस के एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल की हड़ताल की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है.
इस हड़ताल के कारण गुरुवार और शुक्रवार को फ़्रांस में कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिसका असर यूरोप के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ा है.
सस्ती उड़ान सेवा देने वाली एयरलाइन रायनएयर ने कहा है कि उसे 170 से ज़्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे 30 हज़ार से ज़्यादा यात्रियों की छुट्टियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं.
फ़्रांस की दो यूनियन काम करने की स्थिति को लेकर दो दिन की हड़ताल कर रही हैं, जिसकी वजह से पेरिस के मुख्य एयरपोर्ट्स पर एक चौथाई और नीस एयरपोर्ट पर आधी उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.
फ़्रांस के परिवहन मंत्री फिलिप टैबरोट ने यूनियनों की मांगों और छुट्टियों के इस महत्वपूर्ण समय में हड़ताल पर जाने के उनके फै़सले को अस्वीकार्य बताया है. (bbc.com/hindi)