अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र के एक विशेषज्ञ ने दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनियों से इसराइल के साथ कारोबार बंद करने की अपील की है.
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि, "कारोबार जारी रखने की सूरत में ये कंपनियां ग़ज़ा और कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में हो रहे युद्ध अपराधों में भागीदार मानी जा सकती हैं."
फ्रांसेस्का अल्बानीज़ ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए इसे 'नरसंहार की अर्थव्यवस्था' क़रार दिया.
उन्होंने कहा कि हमास के साथ चल रहे संघर्ष को एक ऐसे परीक्षण क्षेत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां किसी तरह की जवाबदेही या निगरानी नहीं है.
इसराइल ने उनकी रिपोर्ट को 'निराधार' बताते हुए ख़ारिज कर दिया है और कहा है कि यह 'इतिहास के कूड़ेदान में डाल दी जाएगी'.
संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ, संयुक्त राष्ट्र से स्वतंत्र होते हैं, लेकिन उन्हें मानवाधिकार से जुड़े मामलों पर सलाह देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से नियुक्त किया जाता है.(bbc.com/hindi)