अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैक्स और खर्च से जुड़ा वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास कर दिया है. अमेरिका की राष्ट्रीय राजनीति में इसे ट्रंप की जीत के रूप में देखा जा रहा है.
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार दोपहर को 218 के मुक़ाबले 214 मतों से विधेयक पारित कर दिया. इससे पहले मंगलवार को सीनेट में मंज़ूरी मिल गई थी.
राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली कांग्रेस को हस्ताक्षर कर क़ानून बनाने के लिए चार जुलाई तक समय सीमा दी थी.
कांग्रेस के बजट कार्यालय का अनुमान है कि इस विधेयक के कारण अगले 10 सालों में संघीय घाटे में 3.3 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी अनुमान है कि इससे लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा से वंचित हो जाएंगे, हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बात को नकार दिया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल पास होने के बाद गुरुवार शाम पत्रकारों से कहा, यह विधेयक "इस देश को तेज़ गति देगा".
उन्होंने कहा, "यह देश के लिए एक बेहतरीन विधेयक होगा."
उम्मीद जताई जा रही है कि चार जुलाई के दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ ही इस बिल को क़ानून बना दिया जाएगा. (bbc.com/hindi)