अंतरराष्ट्रीय

पेरिस में भयंकर गर्मी की वजह से एफ़िल टावर बंद किया गया
02-Jul-2025 9:25 AM
पेरिस में भयंकर गर्मी की वजह से एफ़िल टावर बंद किया गया

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में मंगलवार को बढ़ते तापमान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते एफ़िल टावर को बंद कर दिया गया है.

यूरोप के कई हिस्सों में लगातार लू जारी है.

फ़्रांस की मौसम एजेंसी, मेटियो फ़्रांस ने सोमवार को 16 क्षेत्रों के लिए रेड हीटवेव अलर्ट जारी किया है.

फ़्रांस के शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि ज़्यादा गर्मी के कारण क़रीब 1,350 सरकारी स्कूल या तो पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रहेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट