अंतरराष्ट्रीय

इंग्लैंड में अब तक का सबसे गर्म जून का महीना रिकॉर्ड किया गया
02-Jul-2025 9:20 AM
इंग्लैंड में अब तक का सबसे गर्म जून का महीना रिकॉर्ड किया गया

मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि इंग्लैंड में इस साल जून का महीना अब तक का सबसे गर्म महीना रहा है.

इसी के साथ इस साल का जून यूके का साल 1884 के बाद का दूसरा सबसे गर्म जून का महीना रहा है.

इंग्लैंड में जून महीने का औसत तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अब तक का जून का सबसे अधिक तापमान रहा है.

मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक़, यूके का औसत तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो जून महीने का दूसरा सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया तापमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक़, यह रिकॉर्ड सिर्फ़ पिछले साल यानी जून 2023 से कम है, जब औसत तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस था.

यह भी बताया गया कि जून महीने में हर दिन औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से काफ़ी ज़्यादा रहा.

साल 1884 के बाद से ये इंग्लैंड का तीसरा औसतन अधिकतम तापमान है और ये यूके का छठा औसतन अधिकतम तापमान है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट