अंतरराष्ट्रीय

@ISKCON/X
अमेरिका के यूटा के स्पैनिश फ़ोर्क में स्थित इस्कॉन मंदिर पर हुई गोलीबारी पर सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने प्रतिक्रिया दी है.
महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर लिखा, "हम यूटा के स्पैनिश फ़ोर्क में इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हैं."
"महावाणिज्य दूतावास सभी भक्तों और समुदाय के साथ पूरी तरह से खड़ा है और स्थानीय प्रशासन से मांग करता है कि जो लोग इस घटना के ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ तुरंत सख़्त क़दम उठाए जाएं और उन्हें कटघरे में लाया जाए."
इसी के साथ गोलीबारी की घटनाओं की जानकारी इस्कॉन मंदिर ने भी अपने एक्स अकाउंट पर दी है.
इस्कॉन मंदिर ने लिखा, "अमेरिका के यूटा के स्पैनिश फ़ोर्क में स्थित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर, जो अपनी होली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. उसे हाल ही में संदिग्ध हेट क्राइम का सामना करना पड़ा है."
"पिछले कुछ दिनों में मंदिर और उसके आसपास की जगह पर 20 से 30 गोलियां चलाई गईं. ये घटनाएं रात के समय हुईं, जब मंदिर के अंदर भक्त और मेहमान मौजूद थे. इस हमले से मंदिर की इमारत को हज़ारों डॉलर का नुक़सान हुआ है." (bbc.com/hindi)