अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने ग़ज़ा के मशहूर कैफ़े पर किया हमला, कम से कम 20 लोगों की मौत
01-Jul-2025 9:05 AM
इसराइल ने ग़ज़ा के मशहूर कैफ़े पर किया हमला, कम से कम 20 लोगों की मौत

इसराइल ने ग़ज़ा के एक कैफ़े पर हवाई हमला किया है, जिसमें कम से कम 20 फ़लस्तीनियों के मारे जाने की ख़बर है.

स्वास्थ्य कर्मियों और चश्मदीदों के मुताबिक़, इसराइल ने उस कैफ़े पर हमला किया जो पश्चिमी ग़ज़ा के समुद्र किनारे था.

चश्मदीदों ने बताया कि इस कैफ़े में अक्सर कार्यकर्ता, पत्रकार और स्थानीय लोग आते थे.

हमास की ओर से संचालित नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि बचाव दलों ने अल-बक़ा कैफे़ से 20 शवों और दर्जनों घायलों को बाहर निकाला है.

उन्होंने कहा कि आपातकालीन टीमें अब भी विस्फोट से बने गहरे गड्ढे में लोगों को तलाश रही हैं.

एक स्थानीय प्रोडक्शन कंपनी के कैमरामैन अज़ीज़ अल-अफ़ीफ़ी ने बीबीसी को बताया, "मैं इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए कैफे़ की ओर जा रहा था, तभी वहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक बड़ा विस्फोट हुआ."

इसराइली सेना ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, ग़ज़ा में 7 अक्तूबर 2023 के बाद से अब तक 56 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट