अंतरराष्ट्रीय

ईरान पर इसराइल के हमलों को इराक़ ने क्यों नहीं रोका?
01-Jul-2025 9:04 AM
ईरान पर इसराइल के हमलों को इराक़ ने क्यों नहीं रोका?

ईरान और इसराइल के बीच हाल ही में 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद इराक़ के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा है कि इराक़ी हवाई क्षेत्र का इसराइल की ओर से इस्तेमाल एक स्वतंत्र देश की संप्रभुता का उल्लंघन है.

बीबीसी फ़ारसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हम इसराइली लड़ाकू विमानों को ईरान पर हमला करने के लिए इराक़ी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से इसलिए नहीं रोक पाए क्योंकि हमारे पास उपयुक्त एयर डिफेंस सिस्टम नहीं था."

उन्होंने कहा, "युद्ध शुरू होने से लगभग 48 घंटे पहले, सभी सुरक्षा, राजनीतिक और यहां तक ​​कि मीडिया अनुमानों ने संकेत दिया था कि सैन्य कार्रवाई होने वाली है."

जब इराक़ी प्रधानमंत्री से सवाल किया गया कि हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को रोकने के लिए क्या कदम उठाए?

जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "इराक़ी हवाई क्षेत्र का इसराइल की ओर से इस्तेमाल एक स्वतंत्र देश की संप्रभुता का उल्लंघन है जो संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है. ये संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन है और इराक़ी सेना और देश के निवासियों के लिए ख़तरा है."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट