अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी आईएसपीआर के मुताबिक़ चरमपंथियों ने मीर अली में सुरक्षा बलों के काफ़िले पर आत्मघाती हमले की कोशिश की.
उन्होंने विस्फोटकों से भरे वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की. विस्फोटकों से लदे वाहन के सुरक्षा बल के वाहन से टकरा जाने से 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.
आईएसपीआर के मुताबिक़, घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में चरमपंथियों का पीछा किया और इसी दौरान 14 चरमपंथियों की मौत हुई.
इससे पहले ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के मुख्यमंत्री की ओर से जारी एक बयान में सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई गई थी.
बयान में ये भी कहा गया था कि सुरक्षा बलों ने देश में शांति स्थापित करने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए अभूतपूर्व बलिदान दिया है. इससे आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र का संकल्प और मनोबल और मजबूत हुआ है. (bbc.com/hindi)


