अंतरराष्ट्रीय

सर्बिया की राजधानी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प, क्या है मामला?
29-Jun-2025 8:59 AM
सर्बिया की राजधानी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प, क्या है मामला?

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है.

प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर वूचिच के 12 साल के शासन को समाप्त करने और समय से पहले चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

लगभग 1 लाख 40 हज़ार लोगों ने रैली निकाली और हाल के महीनों में ये सबसे बड़ी रैली थी. स्टूडेंट्स के नेतृत्व में हो रहे विरोध प्रदर्शन में जुटे लोगों ने नारे लगाए, "हमें चुनाव चाहिए."

प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. इसके अलावा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया.

राष्ट्रपति ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारी देश को अस्थिर करने की एक विदेशी साज़िश का हिस्सा हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट