अंतरराष्ट्रीय

इसराइली हमलों में ईरान के एक और परमाणु वैज्ञानिक की मौत की पुष्टि
28-Jun-2025 9:41 AM
इसराइली हमलों में ईरान के एक और परमाणु वैज्ञानिक की मौत की पुष्टि

ईरान की विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने इसराइली हमलों में एक और 'परमाणु वैज्ञानिक' की मौत के बारे में जानकारी दी है.

बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक़, विश्वविद्यालय के अनुसार ने बताया है कि सुलेमानी एक केमिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और एक 'परमाणु वैज्ञानिक' थे, जो हाल के दिनों में इसराइली हमलों में मारे गए.

विश्वविद्यालय ने बताया कि इसराइली हमलों में उनकी मौत किस जगह हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ईरान के अलग-अलग हिस्सों पर हमलों में इसराइल ने परमाणु और सैन्य ठिकानों के अलावा कई परमाणु वैज्ञानिकों और सैन्य कमांडरों को भी निशाना बनाया है.

इसराइल और ईरान के बीच 12 दिनों की जंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम की घोषणा के साथ ख़त्म हो गई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट