अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के ईरान पर हमले की तुलना हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले से करने का जापान में विरोध
28-Jun-2025 9:40 AM
ट्रंप के ईरान पर हमले की तुलना हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले से करने का जापान में विरोध

ईरान पर हाल ही में किए गए हमलों की तुलना हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों से करने को लेकर जापान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है.

ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से कहा था, "उस (ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी) हमले ने युद्ध ख़त्म कर दिया. मैं हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण नहीं देना चाहता, लेकिन वह मूल रूप से एक जैसा था."

अगस्त 1945 में जब अमेरिका ने जापान के दो दक्षिणी शहरों पर परमाणु बम गिराए थे, तब लगभग एक लाख 40 हज़ार लोग मारे गए थे.

इस हमले के बाद बचे हुए लोग आज भी मनोवैज्ञानिक आघात और कैंसर के बढ़ते जोखिम के साथ जी रहे हैं.

नागासाकी के मेयर शिरो सुज़ुकी ने कहा, "अगर ट्रंप की टिप्पणी परमाणु बम गिराए जाने को उचित ठहराती है, तो यह हमारे लिए अत्यंत खेदजनक है."

परमाणु बम हमले में बचे लोगों ने गुरुवार को हिरोशिमा में विरोध प्रदर्शन किया और ट्रंप से अपना बयान वापस लेने की मांग की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट