अंतरराष्ट्रीय
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों की सराहना करता है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ पुतिन ने कहा, "उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) हाल ही में कहा था कि ये बाहर से जैसा लग रहा है, उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल निकला. ख़ैर, यह सच है."
बीते साल डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि वो अगर अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो तुरंत यूक्रेन और रूस के बीच जंग रूकवा देंगे. लेकिन उनके राष्ट्रपति बनने के क़रीब छह महीने बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है.
हालांकि ट्रंप ने इस हफ़्ते की शुरुआत में कहा कि उन्हें लगता है पुतिन संघर्ष को सुलझाने का रास्ता तलाशना चाहते हैं.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि यूक्रेन और यूरोप के सहयोगियों की इस संघर्ष का रास्ता निकालने में दिलचस्पी नहीं है.
पुतिन ने कहा है कि रूस और अमेरिका के संबंध सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
पुतिन ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है.
पुतिन ने कहा, "अभी भी काफ़ी सारे कूटनीतिक मतभेद हैं. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया. उनकी वजह से संबंध सुधारने की दिशा में बात आगे बढ़ी है." (bbc.com/hindi)


