अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त करने की घोषणा की
28-Jun-2025 8:24 AM
ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त करने की घोषणा की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को 'तुरंत' समाप्त कर रहे हैं.

ट्रंप ने कहा कि कनाडा अमेरिका की टेक कंपनियों को टारगेट करके टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ये क़दम ऐसे वक़्त में उठाया है जब अमेरिका और कनाडा जुलाई के मध्य तक व्यापार समझौते पर सहमत होने की दिशा में काम कर रहे थे.

इस साल की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद से ही ट्रंप ने 'ट्रेड वॉर' छेड़ रखी है. इसके बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामान पर टैरिफ़ लगाया है.

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे टेक कंपनियों पर लगाए गए ज़्यादा टैक्स के कारण वार्ता समाप्त कर रहे हैं.

ट्रंप ने ये भी कहा कि वो अगले हफ़्ते नए टैरिफ़ लगाने का ऐलान भी करेंगे. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हम कनाडा के साथ व्यापार पर सभी चर्चाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं."

ट्रंप ने कहा, "हम कनाडा को अगले सात दिनों के अंदर बता देंगे कि अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए उन्हें कितना टैक्स देना होगा."

हालांकि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ वार्ता जारी रखने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, "हम कनाडा के लोगों के हित में इन वार्ताओं को जारी रखेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट