अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी: 2027 तक न्यूनतम वेतन बढ़कर होगा 14.60 यूरो प्रतिघंटा
27-Jun-2025 5:35 PM
जर्मनी: 2027 तक न्यूनतम वेतन बढ़कर होगा 14.60 यूरो प्रतिघंटा

जर्मनी 2027 तक अपने प्रति घंटे के न्यूनतम वेतन को 14.60 यूरो (लगभग 1461 रुपये प्रति घंटा) तक बढ़ाने जा रहा है. यह फैसला शुक्रवार को जर्मन सरकार द्वारा नियुक्त आयोग ने लिया.

वेतन में बढ़ोतरी दो चरणों में होगी. सबसे पहले, इसे 2026 की शुरुआत में 12.82 यूरो (लगभग 1200 रुपये) प्रति घंटे से बढ़ाकर 13.90 यूरो (लगभग 1400 रुपये) किया जाएगा. इसके बाद एक साल बाद इसमें फिर से 0.70 यूरो की बढ़ोतरी की जाएगी. इसका मतलब है कि जर्मन कर्मचारी हर महीने आम तौर पर 2,500 यूरो (यानी लगभग 2.5 लाख रुपये) के करीब कमाएंगे.

इसे लागू करने के बाद जर्मनी लग्जमबर्ग के बाद यूरोपीय संघ में दूसरा सबसे अधिक न्यूनतम वेतन देने वाला देश बन जाएगा. लग्जमबर्ग में फिलहाल मासिक न्यूनतम वेतन 2,638 यूरो (लगभग 2.6 लाख रुपये) है.  (www.dw.com)


अन्य पोस्ट