अंतरराष्ट्रीय
अगर फिर हमला हुआ तो दुश्मन को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत: ख़ामेनेई
27-Jun-2025 9:18 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ईरान और इसराइल के बीच युद्ध विराम की अमेरिका की घोषणा के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने आज अपना पहला वीडियो संदेश जारी किया है.
ख़ामेनेई ने साफ कहा है, "अगर (ईरान पर) हमला हुआ तो दुश्मन और हमलावर को निश्चित रूप से भारी कीमत चुकानी पड़ेगी."
उन्होंने क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों पर और हमले करने की भी धमकी दी है.
ख़ामनेई ने कहा, "ट्रंप ने ईरान के आत्मसमर्पण की बात कही लेकिन यह 'छोटे मुंह बड़ी बात' जैसा है."
ख़ामेनेई की यह टिप्पणी ईरान और इसराइल के बीच 12 दिनों से चल रहे युद्ध के समाप्त होने के दो दिन बाद आई है.
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसराइली हमलों में कम से कम 627 नागरिक मारे गए हैं. एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इसराइल पर ईरानी हमलों में 28 लोगों की मौत हुई है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


