अंतरराष्ट्रीय

सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक: ट्रांसफार्मर में विस्फोट से भगदड़, 29 बच्चों की मौत
27-Jun-2025 9:14 AM
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक: ट्रांसफार्मर में विस्फोट से भगदड़, 29 बच्चों की मौत

ULRICH TOBET


सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के एक अस्पताल के निदेशक ने बीबीसी को बताया कि एक विस्फोट के बाद हुई भगदड़ में 29 बच्चों की मौत हो गई.

बांगुई सामुदायिक अस्पताल से जुड़े व्यक्ति एबेल अस्से ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर में विस्फोट हुआ.

स्थानीय रेडियो स्टेशन एनडेके लूका की रिपोर्ट के अनुसार, "विस्फोट की आवाज और धुएं के कारण राजधानी बांगुई के एक स्कूल में स्नातक की परीक्षा दे रहे करीब छह हजार छात्र घबरा गए."

इसके बाद भगदड़ मची भगदड़ में 29 बच्चों की मौत हो गई.

राष्ट्रपति फॉस्टिन-अर्चेंज टौडेरा ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए 280 से अधिक बच्चों के फ्री इलाज की घोषणा की है.

राजधानी के पांच अलग-अलग स्कूलों के छात्र स्नातक परीक्षा देने के लिए लिसी बार्थेलेमी बोगांडा स्कूल में जमा थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट