अंतरराष्ट्रीय
इसराइल ने दावा किया है कि हाल के अमेरिकी हमलों के बाद ईरान का फोर्दो परमाणु परिसर निष्क्रिय हो गया है.
इसराइल सरकार की परमाणु संस्था ने कहा है कि अमेरिका और इसराइल के हमलों की वजह से फोर्दो परमाणु परिसर पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है.
इसराइल एटॉमिक एनर्जी कमीशन (आईएईसी) ने कहा, "हमलों ने परिसर के बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर दिया है."
"हमारा आकलन है कि ईरान के परमाणु परिसरों पर अमेरिकी और इसराइली हमलों के कारण ईरान की परमाणु हथियार विकसित करने की क्षमता कई वर्षों तक पीछे चली गई है."
आईएईसी ने कहा, "अगर ईरान की परमाणु सामग्री तक पहुंच नहीं होती है तो यह उपलब्धि अनिश्चित काल तक जारी रह सकती है."
हालांकि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले के बारे में पेंटागन की लीक हुई शुरुआती ख़ुफ़िया मूल्यांकन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम नष्ट नहीं हुआ और संभवतः यह 'अधिकतम कुछ महीने' ही पीछे चला गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर कहा, "सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स फ़ेक न्यूज़ फैला रहे हैं." (bbc.com/hindi)


